उत्तराखंड
Big Breaking: गढवाल विवि के कुलसचिव ने दिया इस्तीफा, जानें कारण…
उत्तराखंड की हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि विवि के कुलसचिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे की खबर से हड़कंप मच गया है। उसके इस कदम से हर कोई हैरान है। हालांकि इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य सही नहीं होना बताया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गढ़वाल विवि के कुलसचिव डॉ अजय खंडूड़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह नोटिस पीरियड की अवधि में इस माह के अंतिम सप्ताह तक अपने पद पर बने रहेंगे। उन्होंने दिसंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में कुलपति को त्यागपत्र भेजते हुए कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया है।
बताया जा रहा है कि एक माह की नोटिस अवधि पूर्ण होने के बाद वह 31 जनवरी को खंडूड़ी अपने पद से रिलीव हो जाएंगे। वह पिछले दो साल से इस पद पर कार्यभार संभाल रहे है। इस्तीफा देने के पीछे की वजह उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से उनका स्वास्थ्य सही नहीं है, जिसकी वजह से उन्होंने त्यागपत्र दिया है।
गौरतलब है कि डॉ. अजय खंडूड़ी मूल रूप से चमोली जिले के खंडूरा गांव रहने वाले हैं।इससे पहले वे भारतीय नेवी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद वे यूजीसी में भी संयुक्त सचिव के महत्वपूर्ण पद पर तैनात रहे, जहां से वे प्रतिनियुक्ति में गढ़वाल विवि के कुलसचिव पद पर तैनात किए गए थे। उन्होंने तीसरे पूर्णकालिक कुलसचिव के तौर पर 21 दिसंबर 2020 को पदभार ग्रहण किया था। दो साल के बाद अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दें दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं में आपके सेवा को मिले स्मरण रखने का बल, इस तरह रखे तैयारीःडीएम
रुद्रप्रयाग : 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन
डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड में पहली थ्री डी 3D प्रिंटेड कस्टमाइज्ड हिप इम्प्लांट सर्जरी सफल
सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब
