उत्तराखंड
Big Breaking: उपनल कर्मियों के मानदेय बढ़ोतरी का आदेश जारी, अब इतनी मिलेगी सैलरी…
देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार ने उपनल कर्मियों को दीवाली का तोहफा दिया है। जहां एक ओर मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार से पुनर्विचार की मांग की जा रही थी, वहीं शुक्रवार को इस बीच अब शासन ने मानदेय बढ़ोत्तरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद राज्य में काम कर रहे उपनल कर्मियों को दो श्रेणी में बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा। इन श्रेणियों को 10 साल सेवा के रूप में दो कैटेगरी में बांटा गया है। लेकिन उपनल कर्मी इस बढ़ोतरी से नाराज़ है।
आपको बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड कैबिनेट ने मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए नए फार्मूले के तहत 10 साल की सेवा से कम वाले उपनल कर्मियों को ₹ 2,000 के मानदेय में बढ़ोत्तरी का फायदा दिया था, जबकि 10 साल से अधिक सेवा वाले उपनल कर्मियों को ₹ 3,000 मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई थी। हालांकि, उपनल कर्मी इस बढ़े हुए वेतन से संतुष्ट नहीं थे और इससे अधिक बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं।
इन सबके बीच आज शासन ने इसकी मद्देनजर आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद उपनल कर्मियों को हर तीसरे महीने में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में इस बढ़े हुए मानदेय को जोड़ दिया गया है। इस तरह राज्य में उपनल कर्मियों को 10 साल से कम सेवा की स्थिति में करीब ₹14,500 का मानदेय मिल पाएगा। जबकि 10 साल से अधिक सेवा देने वाले उपनल कर्मियों को 17,500 मानदेय मिलेगा। वहीं, उपनल कर्मियों को बढ़ी हुई रकम पर कोई कटौती नहीं होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य के सेब उत्पादक किसानों को सेब की बेहतर पैकेजिंग के लिये कार्टन का वितरण हुआ प्रारम्भ
देहरादून जिले के पंचायत क्षेत्रों में 18 से 20 उम्र के 38371 युवा पहली बार करेगें वोट
