उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, दिग्गज मैदान में जुटे…
देहरादून: उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज चुनाव प्रचार-प्रसार का आखिर दिन है। उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। जिसको लेकर राजनीतिक दलों से लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। एक तरफ चुनावी शोर आज थमने जा रहा है तो दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह से चुनावी गाइडलाइन को फॉलो करवाने के लिए सक्रियता बढ़ा चुका है। आचार संहिता लगने के बाद अब तक कैसा रहा राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार और अब अगले 48 घंटों में किस तरह निर्वाचन आयोग रखेगा निगरानी। देखिए रिपोर्ट…
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव नजदीक आते-आते कई वर्चुअल रैली की। इसी तरह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी उत्तराखंड में दौरे लगाए गए। चुनावी प्रचार प्रसार के आखिरी दिन यानी 12 फरवरी को प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में, योगी आदित्यनाथ टिहरी और कोटद्वार, अमित शाह धनौल्टी, सहसपुर और राजनाथ सिंह यम्केश्वर, सल्ट में प्रचार प्रसार करते दिखाई देंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी मुख्य रूप से खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर में मौजूद रहेगी। आम आदमी पार्टी की तरफ से मनीष सिसोदिया सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में चुनाव प्रचार करेंगे। लिहाजा 48 घंटे पहले यानी 12 फरवरी शाम 6 बजे तक ही चुनावी प्रचार प्रसार राजनीतिक दलों की तरफ से किया जा सकेगा। इस तरह 12 फरवरी शाम 6 बजे के बाद लाउडस्पीकर से प्रचार और तमाम राजनीतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक होगी।
आपको बता दें कि राज्य में चुनावी प्रचार अब अगले 48 घंटे बंद रहेगा। हालांकि प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर पाएंगे, लेकिन प्रचार के लिए भीड़ जुटाने और शोर-शराबा करने पर पूरी तरह से रोक होगी। 8 जनवरी 2022 को आचार संहिता लगने के बाद से ही राजनीतिक दल चुनावी प्रचार प्रसार में जुटते हुए दिखाई दिए। इस कड़ी में राजनीतिक दलों का आचार संहिता लगने के बाद पहला कदम प्रत्याशियों के नाम को फाइनल करने से जुड़ा रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
