उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी का श्रीनगर दौरा रद्द, सारे सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित, जानिए कारण…
देहरादून: उत्तराखंड में जहां कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में सीएम धामी को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज अपना श्रीनगरदौरा रद्द कर दिया है। श्रीनगर में आज से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन शुरू हो रहा है।जिसमे सीएम को शिरकत करनी थी। सीएम धामी का ये दौरा रद्द हो गया है। मुख्यमंत्री धामी ने दौरा रद्द होने की जानकारी ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा- कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आज के सारे सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दोपहर 1 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन करना था। अब सीएम इसमें श्रीनगर में शामिल नहीं हो पाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दोपहर 2 बजे CDS बिपिन रावत के नाम से श्रीनगर के श्रीकोट में बने देश के पहले खेल स्टेडियम का भी उद्घाटन करना था। सीएम धामी इन सारे कार्यक्रमों में वर्जुअली शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कारण कोरोना की नई गाइडलाइन भी जारी की गई है। कोरोना के बढ़ते केसों के कारण मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो गया है। हालांकि कल देर रात से उत्तराखंड में बारिश भी जारी है। मौसम इतना खराब है कि वायु मार्ग से आवागमन संभव नहीं है। ऐसे में सीएम ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य विभाग में दूसरे दिन 51 चिकित्सकों के तबादले, डॉ. रश्मि पंत बनीं प्रभारी निदेशक एनएचएम
वन्यजीव बोर्ड की 21वीं बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
पेयजल आपूर्ति: कंट्रोल रूम को अब तक मिली 133 शिकायतें, 129 निस्तारित
असहाय; दिव्यांग; महिला; बुजुर्ग; बच्चों से बदसुलुकी, दादागिरी सहन नहीः डीएम
सीएम धामी ने गुप्तकाशी एवं ज्योर्तिमठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया
