उत्तराखंड
Uttarakhand News: चिल्ड्रंस डे पर बड़ा हादसा, अभी-अभी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 तीन की मौत, 40 बच्चे घायल…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जहां एक ओर चिल्ड्रंस डे की धूम है। वहीं बड़े हादसे की खबर ऊधमसिंहनगर जिले से आ रही है। यहां चिल्ड्रस डे मनाने किच्छा से नानकमत्ता आए स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे से जहां मौके पर कोहराम मच गया। वहीं दो बच्चों और एक स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब 40 बच्चे घायल बताए जा रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राओं को स्कूल की ओर से चिल्ड्रेंस डे पर स्कूल बस से नानकमत्ता टूर पर लाया गया था। बताया जा रहा है कि बस में स्टाफ के साथ करीब 40 से अधिक छात्राएं थीं। शाम को वापासी के दौरान सितारगंज में स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा सितारगंज कोतवाली क्षेत्र एनएच 74 में हुआ है।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क पर पलट गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे में मौके पर ही दो बच्चों और एक स्टाफ की मौत हो गई। बस से निकाल कर घायल बच्चों को लोगों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। कई बच्चों के हाथ पैर टूट गए हैं। तो वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
