उत्तराखंड
राजनीतिः उत्तराखंड में रिजल्ट से पहले BJP नेता ने मदन कौशिक पर लगाए गंभीर आरोप, मचा घमासान…
लक्सर: उत्तराखंड में चुनाव खत्म होते ही बीजेपी के अंदर से खटपट की खबरें आने लगी हैं। बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने आज (बुधवार) एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर जुबानी हमला किया है। विधायक ने मदन कौशिक को लेकर कहा कि ऐसा व्यक्ति जो जिस हांडी में खाता है, उसी में छेद करता हैं, उस व्यक्ति को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। उन्होंने मदन कौशिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक मामूली दूध बेचने वाला था, आज हजारों करोड़ों की संपत्ति उसके पास है। कौशिक की संपत्ति और आय के स्रोतों की जांच कराने की मांग की है। इन खबरों से सियासत में भूचाल आ गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लक्सर भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने एक बार फिर मदन कौशिक पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा मदन कौशिक को पार्टी से हटाने की मांग की है उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पार्टी हाईकमान से हाथ जोड़कर विनती करता हूं और शीश नवा कर कहता हूं कि ऐसे व्यक्ति को जो जिस हांडी में खाता हो, उसी में छेद करता हो, उस व्यक्ति को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। यह पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है। संजय गुप्ता ने कहा कि मदन कौशिक ने मंगलौर में स्लॉटर हाउस की अनुमति दी थी, क्या यही हमारा चरित्र है ? यह एक मामूली दूध बेचने वाला था, आज हजारों करोड़ों की संपत्ति उसके पास है। इमली खेड़ा में भी सैकड़ों बीघा में कॉलेज बन रहा है ? कहां से बन रहा है, जनता को इसका जवाब मांगना चाहिए ?
गुप्ता ने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं का अपार समर्थन मुझे मिला है, लेकिन मैंने देखा है कि मदन कौशिक ने बसपा से अपनी दोस्ती निभाई है। वह दोस्ती मुझे जगह-जगह देखने को मिली है। उन्होंने कहा राजनीति सेवा का माध्यम होना चाहिए, ना कि व्यापार का। संजय गुप्ता ने कहा मैं पार्टी संगठन का संस्कारी कार्यकर्ता हूं। यह मेरी वेदना है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने लक्सर बसपा प्रत्याशी के हित में कार्य किया है। ऐसे में पार्टी को उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने चुनाव के दिन लक्सर भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने शाम में प्रेस वार्ता कर प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए उनको गद्दार बोला था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें