उत्तराखंड
फोन में चलाते हैं एक से ज्यादा UPI आईडी, तो हो जाएं सावधान, ऐसे करें डिलीट…
आमतौर पर देखा जाता है कि जब आप नए स्मार्टफोन में सिम कार्ड डालते हैं, तो आपको दोबारा से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यूपीआई सेटअप करना होता है। ऐसा करने पर आपकी कई सारी यूपीआई आईडी बन जाती हैं, जिसका नुकसान यह होता है कि आप हैकर्स के निशाने पर जल्दी आ जाते हैं। ऐसे में अगर आप एक से ज्यादा यूपीआई पिन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको डिलीट कर देना चाहिए।
बता दें कि मल्टीपल यूपीआई आईडी से हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है, जो बैंक फ्रॉड की वजह बनते हैं। नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई की तरफ से भी एक सर्कुलर जारी करके इनएक्टिव यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद सभी यूपीआई प्लेटफॉर्म की इनएक्टिव यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर के बाद बंद कर दिया जाएगा, जिसे पिछले करीब एक या उससे ज्यादा वक्त से इस्तेमाल नहीं किया गया है।
ऐसे करें आईडी करें अनलिंक-
सबसे पहले आप यूपीआई आईडी लॉगिन करें, जिसे आप बैंक अकाउंट से अनलिंक करना चाहते हैं। इसके बाद अपनी प्रोफाइल पर विजिट करें। इसके बाद यूपीआई सेटिंग टैब में जाएं। इसके बाद बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें, जिससे यूपीआई ऐप को अनलिंग करना चाहते हैं। फिर आपको डीएक्टिवेट का ऑप्शन चुनना होगा। या फिर रिमूव बैंक अकाउंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद कंफर्म ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका प्रॉसेस पूरा हो जाएगा। इस सारे प्रॉसेस की तरह बैंक अकाउंट यूपीआई आईडी से अनलिंक हो जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें