उत्तराखंड
बागेश्वर: डीएम आशीष भटगांई ने रा.उ.मा. विद्यालय बिलौना का औचक निरीक्षण किया
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को रा.उ.मा. विद्यालय बिलौना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन के साथ ही बुनियादी सुविधाओं,मध्याह्न भोजन तथा शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर बच्चों के साथ संवाद किया तथा विभिन्न विषयों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा अध्यापकों से शिक्षा के स्तर में और प्रभावी तरीके से सुधार लाने के निर्देश देते हुए किताबी ज्ञान के साथ-साथ नैतिक शिक्षा पर भी ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की कक्षाओं,शौचालयों एवं पेयजल सुविधाओं व मिड डे मील के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने विद्यालय में उपस्थित छोटे बच्चों से विशेष संवाद किया और उन्हें नैतिक शिक्षा के महत्व को समझाया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन की उपलब्धता एवं स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को निरन्तर प्रयासरत रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को भी सक्रियता के साथ काम करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राज्य के प्राकृतिक जल स्रोतों के संवर्द्धन के लिए मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश
सीएम हेल्पलाइन 1905 में समय पर समस्याओं का निवारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए – मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा शुष्क, यहां बुधवार को बारिश के आसार…
रुद्रप्रयाग में 20 मार्च को लगेगा भव्य रोजगार मेला, 250 पदों पर होगा चयन…
विदेशों में रह रहे प्रवासियों से मुख्यमंत्री ने किया ये आह्वान, इस कार्यक्रम में हुए थे शामिल
