उत्तराखंड
बागेश्वर: जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए दिया यह सन्देश…
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे तनाव मुक्त होकर बोर्ड परीक्षा दें तथा इसके बाद कड़ी मेहनत व अनुशासन से जीवन का लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि करूणा, दृढ़ता व सरलता, धैर्य तथा निष्ठा से कार्य किया जाय तो सफलता कदम चूमती है।
स्थानीय विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज के बोर्ड परीक्षार्थियों के विदाई समारोह में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें। कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद वे कड़ी मेहनत व लक्ष्य के साथ अपने उज्ज्वल भविष्य की तैयारी करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी विषय को रटने के बजाय उसकी विषय वस्तु को समझें तथा अपने हुनर के अनुसार भविष्य का मार्ग तय करें। प्रबंधक कुंदन परिहार व प्रधानाचार्य एएस तोपाल ने विद्यालय की प्रगति आख्या पेश करते हुए कहा कि उनका प्रयास बच्चों का सर्वांगीण विकास है।
कहा कि भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए परिश्रम करने व देश सेवा के लिए कार्य करने को कहा। इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
इस दौरान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उत्तम सिंह टाकुली, आशीष धपोला, संजय परिहार, राजेंद्र डयाराकोटी समेत शिक्षक व छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पंचायत चुनाव के लिए कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन संपन्न
संवरते घंटाघर की नजारा मोह रहा है रहगीरों का मन
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन (मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग) पॉलिसी- 2025 का ड्राफ्ट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में रायपुर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
