उत्तराखंड
बद्रीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी, दो दिन बाद लगा दुर्घटना का पता, दिल्ली के दो युवकों की मौत
रुद्रप्रयाग: बुधवार को ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर खांकराधार के पास खाई में गिरी कार से आपदा प्रबंधन टीम ने दो शव बरामद किए है। जिनको देर शाम को क्रेन की सहायता से सड़क मार्ग पर लाया गया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
गत 18 जून को 23 वर्षीय जतिन डागर पुत्र तेज सिंह निवासी गंगोलपुर कलां रोहिणी दिल्ली एवं 26 वर्षीय विशाल पुत्र रमेश निवासी दिल्ली रूद्रप्रयाग के लिए चले थे। जिसके बाद बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से 12 किमी दूर खांकराधार के पास श्रीनगर की ओर इनकी कार गिरी थी, लेकिन कार गिरने का किसी को कोई पता नहीं लग पाया।
जब दोनों युवकों ने अपने घरों का फोन रिसीव नहीं किया तो, उनहें संदेह हुआ कि कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। बुधवार को दोनों लोगों की खोजबीन शुरू की गई, तो उनकी मोबाइल की लोकेशन खांकरा के पास प्राप्त हुई। जिला आपदा प्रबंधन की टीम ने नदी किनारे सर्च अभियान चलाकर तलाश शुरू की। तो दोनों के शव सड़क से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे अलकनंदा नदी किनारे मिले, जिनकी पहचान परिजनों ने कर ली है।
आपदा प्रबंधन की टीम ने देर शाम तक दोनों के शव क्रेन मदद से खाई से सड़क पर लाए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पीएम के बाद दोनों शवों का परिजनों को सौंपा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें