उत्तराखंड
Weather: आज उत्तराखंड में जमकर बरस सकते हैं बदरा, सावधान होने की जरूरत,,
देहरादूनः भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश या बर्फबारी होने, बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में तथा अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
वहीं अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे में, अगले 2 दिनों के दौरान तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने, गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।वहीं अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
जबकि कल उत्तराखंड और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश इलाकों, पश्चिम मध्य प्रदेश और झारखंड के कई हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस काफी ऊपर रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
