उत्तराखंड
Weather: आज उत्तराखंड में जमकर बरस सकते हैं बदरा, सावधान होने की जरूरत,,
देहरादूनः भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश या बर्फबारी होने, बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में तथा अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
वहीं अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे में, अगले 2 दिनों के दौरान तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने, गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।वहीं अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
जबकि कल उत्तराखंड और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश इलाकों, पश्चिम मध्य प्रदेश और झारखंड के कई हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस काफी ऊपर रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”

















Subscribe Our channel




