उत्तराखंड
रूद्रप्रयाग में आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़े का आगाज, 108 लोगों ने कराया रक्तदाता पंजीकरण…
रुद्रप्रयाग : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच प्रत्येक लाभार्थी तक सुनिश्चित कराने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़े का 46 साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों व 02 रक्तदान व रक्तदान पंजीकरण शिविरों का विधिवत आगाज हो गया है। जिसके तहत स्वास्थ्य मेलों मे 1936 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग, 2416 लोगों की ओपीडी सेवा प्रदान की गई। वहीं, 108 लोगों का रक्तदाता पंजीकरण व 16 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल द्वारा रक्तदान एवं रक्तदान पंजीकीरण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उन्होंने आयुष्मान भवः अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व अभियान से जुड़े अन्य विभागों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर में 12 लोगों ने रक्तदान व 40 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण किया। वहीं, वहीं, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे 04 ने रक्तदान व 68 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण किया। रक्तदान शिविरों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मर्तोलिया, सीएमएस डा.राजीव पाल, पैथोलॉजिस्ट डा.मनीष द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान के तहत अगले 105 दिनों तक 61 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 976 साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि व जखोली में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की सहायता से विशेषज्ञ सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से 02 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही पूरे अभियान में 02 रक्तदान शिविर व 18 रक्तदान पंजीकरण शिविरों का आयोजन व आयुष्मान कार्ड बनाने से छूटे पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उनका कार्ड बनाया जाएगा, वहीं लोगों को अंगदान व रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक कर उन्हें अंगदान प्रतिज्ञा व रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें