उत्तराखंड
ऑस्ट्रेलिया ने 270/8 पर घोषित की पारी, भारत को दिया 444 रनों का लक्ष्य
WTC Final: ओवल स्टेडियम में जारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने चाय से करीब एक घंटा पहले अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषत कर दी। ऑस्ट्रेलिया का जैसे ही आठवें बल्लेबाज आउट हुआ कप्तान ने वैसे ही पारी समाप्ति का ऐलान कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के 173 रनों को मिलाकर भारत के सामने जीत के लिए कुल मिलाकर 444 रनों का लक्ष्य सामने रखा है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर समाप्त हो गई थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी। ऐसे में भारत को 444 रन का लक्ष्य मिला है। भारत को अगर यह मुकाबला जीतना है तो इतिहास रचना होगा। हालाँकि भारत इस मैदान पर चौथी पारी में 400 से अधिक रन बनाने का कारनामा कर चुकी है लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी। भारत ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में 429 रन बनाए थे, जबकि लक्ष्य 438 रन का था। यह इस मैदान पर चौथी पारी का हाईएस्ट टोटल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें