उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में चुनाव खत्म होते ही छिन गई 462 आउटसोर्सिंग कर्मियों की नौकरी, आदेश जारी…
देहरादूनः उत्तराखंड में जहां सरकार नौकरियों के दावें कर रही थी। वहीं चुनाव खत्म होते ही नौकरी छिनने का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना की पहली लहर में नियुक्त किए गए 462 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 31 मार्च तक बाहर करने आदेश दिया गया है। जिससे कर्मियों में खासा रोष है। जिन कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना काल में सेवा की अब उन्हें एक झटके में निकालने का आदेश जारी कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोरोना की प्रथम लहर के दौरान मार्च 2020 में 462 कर्मचारियों की नियुक्ति का शासनादेश जारी किया गया था । 11 माह के उपरांत 2021 में सरकार द्वारा इन कर्मचारियों को बाहर किया जा रहा था लेकिन व्यापक आंदोलन के बाद इन युवाओं का कार्यकाल मार्च 2022 तक बढ़ाया गया था। अब सरकार में पुनः वापसी के बाद इन युवाओं को बाहर करने का आदेश जारी कर दिया है ।
बता दें कि इन संविदाकर्मियों ने नियमित करने की मांग की थी। इन कर्मियों ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में साहसिक कार्य कर महामारी को नियंत्रित करने में अहम योगदान दिया था। लेकिन अब चुनाव के बाद पुनः सरकार बनते ही इन कर्मियों को निकालने का आदेश जारी किया गया। जिससे ये कर्मी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें