उत्तराखंड
CAT 2023-24 के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई…
CAT 2023 परीक्षा 26 नवंबर 2023 को 3 स्लॉट में आयोजित की जाएगी। कैट 2023 परीक्षा तिथि और पंजीकरण तिथियों के विवरण के साथ आधिकारिक अधिसूचना 30 जुलाई 2023 को जारी की गई है। CAT 2023 पंजीकरण 2 अगस्त 2023 से शुरू होंगे 13 सितंबर को शाम 5 बजे समाप्त होंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट – iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि फॉर्म नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही भरें। क्योंकि एक अभ्यर्थी को सिर्फ एक ही आवेदन करने की अनुमति है।
कैट 2023 पात्रता मानदंड के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों (आरक्षित श्रेणियों के लिए 45%) के साथ स्नातक पूरा करना आवश्यक है। परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2023 को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
इस साल परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ द्वारा आयोजित की जाएगी। पिछले वर्ष करीब 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार करीब 3 लाख स्टूडेंट्स आवेदन करेंगे।
परीक्षा 155 शहरों में आयोजित की जाएगी। आवेदन के समय अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के लिए किसी भी छह शहरों को चुनने का मौका दिया जाएगा। इस बार जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 2400 रुपये फीस देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए यह 1200 रुपये होगा।
कैट 2023 के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– लॉग इन करें और कैट का फॉर्म भरें।
– इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– फीस जमा करें और फाइनल सबमिट करें।
– आवेदन की एक प्रति भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें