उत्तराखंड
बड़ी खबरः उत्तराखंड में फिर दर्दनाक हादसा, 6 साल के बेटे और मां समेत 5 लोगों की मौत…
नैनीतालः पहाड़ी अंचलों में हादसों का सिलसिला जारी है। बड़े हादसे की खबर नैनीताल से आ रही है। यहां एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो मासूम बच्चों और मां सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा भीमताल क्षेत्र ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या ग्राम सभा के कोरा तोक के पास हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या ग्राम सभा के कोरा तोक के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। ये बोलेरो वाहन पतलोट से रीठा साहिब के लिए रवाना हुआ था। तभी बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा है कि हादसे में मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पांच मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।तीन मृतक डालकन्या और दो रीठा साहिब के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में 11 से 12 लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन दीपक कोटलिया का बताया जा रहा है, जो रीठासाहिब से हल्द्वानी के बीच गाड़ी का संचालन करते हैं।
मृतकों के नाम
- हेमा देवी (उम्र 35 वर्ष), निवासी- पटलोट
- राहुल (उम्र 12 वर्ष)
- नंदन (उम्र 6 वर्ष)
- सुरेश सिंह बोहरा (पूर्व फौजी), निवासी- रीठा साहिब
- अज्ञात
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें