उत्तराखंड
Agniveer Recruitment Rally: उत्तराखंड में यहां इस दिन होगी अग्निवीर भर्ती रैली, जानें डिटेल्स…
Agniveer Recruitment Rally: अगर आप सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते है तो आपको बता दें कि उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित की जा रही हैं। आगामी 1 नवंबर से 8 नवंबर 2023 तक जनपद चम्पावत के बनबसा स्थित सेना परिसर/मिलट्री स्टेशन में आयोजित होगी। भर्ती में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार अग्निवीर जनरल ड्यूटी हेतु तहसील चम्पावत, लोहाघाट, पूर्णागिरि व बाराकोट में 03 नवंबर तथा अग्निवीर टेक्निकल/ क्लर्क/एसकेटी व अग्निवीर ट्रेड्समेन 8TH & 10TH की भर्ती हेतु चम्पावत जिले की सभी तहसीलों के लिए 04 नवंबर को भर्ती होगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए मेरिट में पास हुए अभ्यार्थियों को https://joinindianarmy.nic.in/BRAVOUserLogin.htm वेब साइट पे जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना द्वारा इससे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2023 में किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब भर्ती रैली में शामिल होना होगा। जारी सूचना के अनुसार, अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड मेल कर दिया गया है। ध्यान रहे कि बिना एडमिट कार्ड रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गौरतलब है कि केंद्र ने पिछले साल 14 जून को थल सेना, नौसेना और वायु सेना में 17 से साढ़े 21 वर्ष की आयु के युवाओं की भर्ती के लिए महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना को शुरू किया था, जो मोटे तौर पर चार साल के शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर है। योजना के तहत भर्ती होने वालों को अग्निवीर के नाम से जाना जाता है। इनका रैंक मौजूदा रैंक से अलग होगा और ये ‘अग्निवीर’ कहलाएंगे। इस योजना के तहत हर साल करीब 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
