उत्तराखंड
जरूरी खबरः उत्तराखंड रोडवेज के बाद ट्रेन यात्रा भी हुई महंगी, ज्यादा सामान ले जाना पड़ेगा मंहगा, जानें नियम…
दिल्ली: अगर आप सफर कर रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। क्योंकि अब उत्तराखंड रोडवेज का किराया बढ़ने के बाद अब रेलवे ने भी यात्रा को महंगा कर दिया है। यात्रा के दौरान अधिक समान ले जाना रेल यात्रियों को महंगा पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों को लगेज में सामान बुक करवाकर सामान ले जाने की सलाह दी गई है दरअसल अगर अब आप रेल यात्रा के दौरान ज्यादा सामान ले जाएंगे तो आपको यात्रा महंगी पड़ेगी। अब रेलवे ने चेतावनी जारी करते हुए यात्रियों को लगेज में सामान बुक करवा कर सामान ले जाने की हिदायत दी है।
गौरतलब है कि हवाई सेवा के मुकाबले ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री ज्यादा सामान लेकर सफर करते हैं। ऐसा नहीं है कि ट्रेन में सामान को लेकर सीमा तय नहीं है। लेकिन इसके बाद भी कई यात्री सीमा से ज्यादा सामान लेकर ट्रेन यात्रा करते हैं। जिससे बाकी के यात्रियों को भी काफी कष्ट होता है। इसी वजह से रेलवे ने यात्रियों के लिए लगेज बुक करने की सलाह दी है।
रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है। जिसमें यह बताया है कि अधिक सामान लेकर यात्रा ना करें। अगर सामान अधिक है तो पार्सल कार्यालय जाकर लगेज को बुक कराएं। नियमों की मानें तो यात्री सफर के दौरान 40 से 70 किलो तक सामान ले जा सकते हैं। स्लीपर क्लास में 40 किलो, एसी 2-tier तक 50 किलो और फर्स्ट क्लास एसी में 70 किलो तक सामान ले जाने की छूट है।
रेलवे के नियमों के मुताबिक इससे ज्यादा सामान होने पर यात्रियों को ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा। ऐसी वस्तु जिनसे अन्य यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है, उसे भी ले जाने पर प्रतिबंध है। प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाना एक अपराध है। बता दें कि ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अधिक सामान ले जाने के लिए पार्सल सुविधा का लाभ लेने को कहा है।
इससे पहले उत्तराखंड रोडवेज ने नियमों में बदलाव किया था। उल्लेखनीय है कि यात्रियों को 20 किलो और पर्वतीय मार्गों पर 25 किलो सामान निशुल्क ले जाने की अनुमति है। अगर सामान इससे ज्यादा होगा तो उन्हें भुगतान करना होगा। हवाई सेवा के दौरान भी यात्रियों को एक सीमित सामान ले जाने दिया जाता है। ज्यादा होने पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
