उत्तराखंड
राजनीति: उत्तराखंड में संवैधानिक संकट के बाद नया संकट शुरू, एक दूसरे को मनाने में जुटी बीजेपी…
देहरादून: उत्तराखंड में संवैधानिक संकट के बाद एक नया संकट शुरू हो गया है। भले ही प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम के एलान के बाद भले ही संवैधानिक संकट में विराम लग गया हो, लेकिन मुख्यमंत्री बनने की हसरत पाले कई नेताओं के चेहरे उतरे हुए हैं। नेतृत्व परिवर्तन के बाद नए चेहरे को लेकर असंतुष्ट नेताओं को मनाने की जुगत में पार्टी जुट गई है।
यह भी पढ़े- राजनीति: पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से भाजपा के सीनियर मंत्री नाराज…
जानकारी के अनुसार सतपाल महाराज इन नेताओं में सबसे ज्यादा नाराज हैं। ऐसे में नाराज नेताओं की मान मनौव्वल में बीजेपी आलाकमान जुट गया है। सतपाल महाराज गृह मंत्री अमित शाह से मुकालात करने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं। उधर, पार्टी के वरिष्ठ नेता बिशन सिंह चुफाल ने भी कहा है कि वो अपनी नाराजगी पार्टी फोरम में रखेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें