उत्तराखंड
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, जखोली के बाद ऊखीमठ व अगस्त्यमुनि में होगा आयोजन…
एसएससीआई (सिक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड) द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए जनपद के युवाओं हेतु भर्ती शिविर का आयोजन शुरू कर दिया गया है।
भर्ती इंचार्ज विजय पाल मौर्य ने अवगत कराया है कि जिला प्रशासन के सहयोग से एसएससीआई लि. द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती हेतु खंड विकास स्तर पर 18 सितंबर से भर्ती शिविर का आयोजन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विकास खंड जखोली में 18 व 19 सितंबर को शिविर आयोजित किए गए थे। इसी तरह विकास खंड ऊखीमठ में 20 व 21 सितंबर तथा विकासखंड अगस्त्यमुनि में 22 व 23 सितंबर, 2023 को भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण होनी आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक की आयु 21 से 36 के मध्य, ऊंचाई 168 सेमी तथा वनज 56 से 90 किग्रा के मध्य होना चाहिए। सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, उम्र 21 से 36 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी तथा वजन 56 किग्रा से 90 किग्रा के मध्य होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए 9690336779 व 7905086105 पर संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएम: 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का फ्लैग ऑफ किया
