उत्तराखंड
Admission 2022: श्रीदेव सुमन विवि में अब नई नीति से होगी पढ़ाई, खत्म हुई ये व्यवस्था, जानें प्रवेश प्रक्रिया…
Admission 2022: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की सोच रहे छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर है। विवि में एक अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। विवि में इस साल से सेमेस्टर सिस्टम के तहत पढ़ाई होगी। बताया जा रहा है कि विवि ने वार्षिक परीक्षा सिस्टम पूरी तरह समाप्त कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विवि में नए सत्र 2022-23 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी पाठ्यक्रमों में नए प्रवेश सेमेस्टर सिस्टम के तहत होंगे। नए सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की गाइडलाइन के अनुसार श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा सिस्टम पूरी तरह समाप्त कर फिर से सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया है। यह निर्णय सितंबर 2021 में हुई पांचवीं कार्य परिषद में लिया गया।
बताया जा रहा है कि विवि ने सरकार के निर्देशों के अनुरूप शिक्षा सत्र नियमित करने का निर्णय लिया है। एक अगस्त से विवि में एडमिशन शुरू हो रहे है। बताया जा रहा है कि स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले समय पर होंगे। विवि से संबंधित सभी राजकीय, निजी व सहायता प्राप्त संस्थानों के प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि विवि के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें