उत्तराखंड
आपदा राहत कार्यों में प्रशासन की तत्परता: जिला अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में राहत व बचाव कार्य जारी
रुद्रप्रयाग: हाल ही में जिले में आई आपदा के बाद जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है। जिला अधिकारी प्रतीक जैन के दिशा-निर्देशन में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, आपदा प्रबंधन तथा अन्य सभी संबंधित विभागों की संयुक्त टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत कार्य संचालित किए जा रहे हैं। प्रशासनिक समन्वय और जमीनी कार्रवाई के चलते कई दुर्गम इलाकों तक प्रभावी राहत पहुंचाई गई है।
सर्च और रेस्क्यू अभियान जारी
आज दिनांक 05 सितंबर 2025 को छेनागाड क्षेत्र में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों द्वारा मैन्युअल सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान नदी के किनारे लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र तक गहन तलाशी ली गई। यह सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।
हेली सेवाओं से दुर्गम गांवों तक राहत सामग्री की आपूर्ति
प्रशासन द्वारा दुर्गम और सड़कों से कटा हुआ क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर की सहायता से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। आज उछोला गांव में हेलीकॉप्टर से तीन राउंड में कुल 47 राहत सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। वहीं बक्सीर और भुनाल गांवों में हेली सेवाओं के माध्यम से 10 राउंड में भारी मात्रा में खाद्य सामग्री भेजी गई, जिसमें 24.50 क्विंटल चावल,2.50 क्विंटल नमक,3.00 क्विंटल दाल वितरित की गई।इसके अतिरिक्त बक्सीर गांव में सरकारी राशन की आपूर्ति भी हेली सेवा से की गई है।
चिकित्सा सहायता और टीकाकरण अभियान
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। त्रियुगीनारायण में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं और टीके प्रदान किए गए।
सामूहिक किचन और खाद्य राहत किट वितरण
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा डुंगर, बड़ेथ, जौला, उछोला, तालजामन जैसे गांवों में सामूहिक किचन संचालित किए जा रहे हैं, जहां प्रभावित परिवारों को निरंतर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा 27 राहत किट – खाटली गांव,47 राहत किट – उछोला गांव में भेजी गई ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
