उत्तराखंड
डिलीवरी ब्वॉय के आपराधिक गतिविधियों में पाए जाने पर कंपनी पर होगी कार्रवाई
देहरादून : दून पुलिस अब राजधानी में फ़ूड डिलीवरी बॉयज व बैंकों के लोन रिकवरी एजेंटों पर शिंकजा कसेगी। DIG/SSP देहरादून, दलीप सिंह कुँवर ने जनपद के सभी थानों को SWIGGY/ZOMATO व अन्य फ़ूड डिलीवरी कंपनियों के डिलीवरी बॉयज व बैंकों के लोन रिकवरी एजेंटो के सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, फ़ूड डिलीवरी की आड़ में शराब और मादक पदार्थों की डिलीवरी करने की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने जोरदार एक्शन शुरू कर दिया है। सभी एजेंसियों के साथ बैठक कर डिलीवरी करने वालों की लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर सभी का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।
बता दें कि राजधानी में लगातार पूर्व में भी फूड डिलीवरी बॉयज व बैंक रिकवरी एजेंटों के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। देहरादून पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि यदि किसी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय आपराधिक गतिविधियों में पाये जाते है तो संबंधित डिलीवरी बॉय के अतिरिक्त संबंधित कंपनी के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें