उत्तराखंड
Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, 6 गंभीर घायल, मचा कोहराम…
Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों की खबर आ रही है। दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील अंतर्गत राजस्व क्षेत्र पिंगलो भकुनाधार में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हरिद्वार में आईटीआई के पास एक बाइक व दो स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहला मामला बागेश्वर के गरोठ तहसील का है। यहां राजस्व पुलिस क्षेत्र पिंगलो में एक अल्टो कार संख्या यूके 011 टीए-2202 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान बलवीर सिंह (32) पुत्र हरिमोहन सिंह निवासी ग्राम छतियानी तोक , मंगलनाथ (42) पुत्र रामनाथ निवासी भकुनाधार पिंगलो के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरा मामला हरिद्वार का है। यहां कनखल थाना क्षेत्र में रविवार रात बूढ़ी माता चौराहे के पास स्थित आईटीआई के बाहर तेज गति से आ रही बाइक सामने से आ रही दो स्कूटी से टकरा गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के जहां परखच्चे उड़ गए। हादसे में जहां एक दंपति भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं तीन अन्य लड़कों के भी चोटें आई हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
