उत्तराखंड
Aadhar Card Update: पुराना आधार कार्ड जल्द ऐसे कराएं अपडेट, आधार सेंटरों की जानकारी मिलेगी यहां…
Aadhar Card Update: आधार कार्ड वर्तमान समय में एक जरूरी दस्तावेज है। इस दस्तावेज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और उसके बाद अपडेट नहीं हुआ है तो अब उसे अपडेट कराना जरूरी होगा। उत्तराखंड में 10 साल पहले बनाए गए आधार कार्ड अपडेट का कार्य चल रहा हैं । हरिद्वार और देहरादून के आधार अपडेट करने वाले करीब 100 सीएससी संचालकों को ट्रेनिंग दी गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएससी के आधार सेंटरों की यूआईडीएआई की वेबसाइट पर इनकी जानकारी उपलब्ध हैं । इसके अलावा 1947 पर भी जानकारी ले सकते हैं । इसके लिए 50 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया हैं। तकनीकी टीम ने सीएससी संचालकों को आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ट्रेनिंग दी । उन्हें आधार की गलतियों और उनमें सुधार की जानकारी दी गई । कहा कि उन लोगों के डॉक्यूमेंट भी अपलोड होंगे , जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 साल हो गए हैं , उनको अपलोड करना जरूरी है ।
बताया जा रहा है कि आप अपने आधार कार्ड को आसानी से अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको https://saup.uidai.gov.in/saup/ वेबसाइट पर पते का प्रमाण अपलोड कर आधार अपडेट करा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं। वहीं डीएम ने निर्देश दिए है कि आधार कार्ड अपडेट को लेकर प्रचार प्रसार किया जाए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें