उत्तराखंड
जंगल में गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल…
खटीमा उपवन प्रभाग के सुरई रेंज में एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। जानकारी के अनुसार, महिला सतपुड़ा गांव से लगे जंगल में शौच के लिए गई थी तभी जंगल में बाघ ने महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। महिला के शव को बरामद कर लिया गया है, फिलहाल पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना आज सुबह की है जब सतपुड़ा गांव निवासी महिला सुभावती देवी शौच के लिए घर से बाहर जंगल क्षेत्र में गई थी। इसी दौरान बाघ ने सुभावती देवी पर हमला कर दिया और महिला को खींचकर जंगल में ले गया। इस दौरान महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण और उनके परिजन मौके पर पहुंचे।
बाघ महिला को खींचकर जंगल की ओर ले गया और झाड़ियों में महिला के शव को घेर कर बैठ गया। महिला पर बाघ के हमले की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बाघ को भगाने के लिए हवाई फायर किया लेकिन बाघ वहां से नहीं भागा। काफी मशक्कत के बाद बाघ को महिला के शव के पास से भगाया गया और इसके बाद शव को बरामद किया जा सका।
तराई पूर्वी उपवन प्रभाव की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर रवाना हो गई थी काफी संघर्ष के बाद महिला का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों को भी जंगल क्षेत्र में अकेले ना जाने और जंगल जाते समय सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
डेंगू मलेरिया का है यह worst year, यह मानकर हो जाएं चिकित्सक, व निगम कर्मी तैयारः
देहरादून घंटाघर: निविदा सम्पन्न, डिजाईन, स्वीकृत कार्य प्रगति युद्धस्तरः
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
