उत्तराखंड
जंगल में गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल…
खटीमा उपवन प्रभाग के सुरई रेंज में एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। जानकारी के अनुसार, महिला सतपुड़ा गांव से लगे जंगल में शौच के लिए गई थी तभी जंगल में बाघ ने महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। महिला के शव को बरामद कर लिया गया है, फिलहाल पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना आज सुबह की है जब सतपुड़ा गांव निवासी महिला सुभावती देवी शौच के लिए घर से बाहर जंगल क्षेत्र में गई थी। इसी दौरान बाघ ने सुभावती देवी पर हमला कर दिया और महिला को खींचकर जंगल में ले गया। इस दौरान महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण और उनके परिजन मौके पर पहुंचे।
बाघ महिला को खींचकर जंगल की ओर ले गया और झाड़ियों में महिला के शव को घेर कर बैठ गया। महिला पर बाघ के हमले की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बाघ को भगाने के लिए हवाई फायर किया लेकिन बाघ वहां से नहीं भागा। काफी मशक्कत के बाद बाघ को महिला के शव के पास से भगाया गया और इसके बाद शव को बरामद किया जा सका।
तराई पूर्वी उपवन प्रभाव की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर रवाना हो गई थी काफी संघर्ष के बाद महिला का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों को भी जंगल क्षेत्र में अकेले ना जाने और जंगल जाते समय सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
