उत्तराखंड
क्रिकेट खेलते समय सिडकुल की एक कंपनी कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
मंडी समिति के पास मैदान में रविवार को क्रिकेट खेलते समय सिडकुल की एक कंपनी कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक मूल रूप से ओडिशा का निवासी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, गागड़ा पल्ली छतरपुर जिला गंजम ओडिशा निवासी 45 वर्षीय प्रभाकर राव पुत्र कृष्ण चंद्र राव 16 वर्षों से सिडकुल की एक कंपनी में काम करते थे। आवास विकास में अपने साथियों के साथ किराये के मकान में रहते थे।
रविवार सुबह करीब सात बजे वह अपने साथियों के साथ मंडी समिति के सामने मैदान में क्रिकेट खेलने गए थे। करीब आठ ओवर बैटिंग करने के बाद प्यास लगने पर उन्होंने पानी पिया था। इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे उनके सीने में अचानक दर्द उठने लगा और वह बेहोश हो गए।
यह देख उनके साथी उनको निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोली ने बताया कि चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रभाकर को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद साथी शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ओडिशा ले जाने लगे। पुलिस ने पीएम के लिए बुलवाया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”

















Subscribe Our channel




