उत्तराखंड
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
मां नंदाष्टमी मेला 2025 को भव्य और दिव्य बनाने को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को मेले में स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी आवश्यक सेवा से जुड़े विभागों को समय से आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ सफाई को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बारिश के मौसम को देखते हुए मेला स्थल पर पर्याप्त शेड लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और बढ़िया लाइटिंग करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
पुलिस को सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में जवान तैनात करने और बीआरओ को ग्वालदम से बागेश्वर तक प्राथमिकता के आधार पर सड़क पटरी भरान और गढ़ा मुक्त बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि “प्लास्टिक मुक्त अभियान” के अंतर्गत मेले में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को प्रोत्साहित करें और जनता को भी जागरूक करें।
तीन दिवसीय मां नंदाष्टमी मेला 2025 कोट भ्रामरी मंदिर में 29 से 31अगस्त तक चलेगा। मेले में गढ़वाल कुमाऊं के दूरस्थ गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला देखने आते हैं।
इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह विष्ट जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, मेला अध्यक्ष किशन सिंह बोरा, पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के, एसडीएम प्रियंका रानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
