उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 18 लोग थे सवार, मची चीख-पुकार…
अल्मोड़ा: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़े हादसे की खबर अल्मोड़ा से आ रही है। यहां यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। ये तो गनीमत रही कि पहाडिय़ों से दो तीन बार टकराने के बाद बस चीड़ के विशालकाय पेड़ से टकरा गई और गहराई में गिरने से बच गई। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि तब भी कई यात्री घायल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , रामनगर से सराइखेत जा रही यात्रियों से भरी बस आज दोपहर रामनगर रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरचूला के पास डोटियाल चौराहा पर पहुंची। यहां बाद करीब सौ मीटर दूर डोटियाल क्षेत्र में चलती बस का अचानक कमानी पट्टा टूट गया । इससे चालक वाहन पर संतुलन खो बैठा और बस सड़क किनारे पैराफिट को ध्वस्त कर सीधे खाई की ओर जा गिरी ।
बताया जा रहा है कि बस में 18 लोग सवार थे। लगभग 40 मीटर गहरे में वाहन चीड़ के पेड़ से टकरा कर खाई तक पहुंचने से पहले ही अटक गया। इस बीच यात्रियों में मदद के लिए चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। उपचार के बाद जिन्हें रवाना किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
