उत्तराखंड
उत्तराखंड UCC पोर्टल पर ढाई महीने में आए 94 हजार ऐप्लिकेशन, लिव-इन रजिस्ट्रेशन के 46 आवेदन
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू होने के बाद कई लोगों ने इसके लिए अप्लाई किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 27 जनवरी से अब तक UCC पोर्टल पर 94,000 से ज़्यादा आवेदन आए हैं। इनमें 46 आवेदन लिव-इन रिलेशनशिप के लिए हैं। कुल आवेदनों में से 73,093 शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए हैं। 19,956 आवेदन पहले से रजिस्टर्ड शादियों को अप्रूव करने के लिए हैं। 430 आवेदन वसीयत या विरासत से जुड़े हैं। 136 आवेदन तलाक या शादी को रद्द करने से संबंधित हैं। 46 आवेदन लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़े हैं। और चार आवेदन बिना वसीयत के विरासत से संबंधित हैं।
यह जानकारी सचिवालय में हुई एक मीटिंग में दी गई। मीटिंग में गृह सचिव शैलेश बगौली ने UCC सर्विस रजिस्ट्रेशन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सभी ज़िलाधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने बताया कि 89% आवेदन अप्रूव हो गए हैं। 5% रिजेक्ट हो गए हैं। बाकी आवेदन अभी प्रोसेस में हैं। हर ज़िले में हर दिन औसतन 174 आवेदन आ रहे हैं।
बगौली ने सभी ज़िलाधिकारियों को UCC सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता शिविर लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की शादियों का 100% रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। इसके लिए ज़रूरी सरकारी आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “100% रजिस्ट्रेशन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए”।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
