उत्तराखंड
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र पर्व पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संविधान सभा के मनीषियों का भावपूर्ण स्मरण किया।
रविवार को एम्स ऋषिकेश में गणतंत्र दिवस पर कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. मीनू सिंह ने विधिवत झंडारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा संस्थान में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रकाश डाला, साथ ही अस्पताल में लगातार बढ़ रहे गंभीर मरीजों की संख्या के मद्देनजर जनसुविधाओं को बढ़ाए जाने के क्रम में नवनिर्मित एनआईसीयू व निर्माणाधीन आईसीयू आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने एम्स के विस्तारीकरण के तहत किच्छा, उधमसिंहनगर में निर्माणाधीन सेटेलाइट सेंटर की प्रगति संबंधी जानकारी के साथ साथ अवगत कराया कि क्षेत्रवासियों को जल्द एम्स के इस सेंटर में समुचित चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी।
गणतंत्र पर्व पर संस्थान की ओर से विभिन्न विभागों के कार्मिकों को उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मान से नवाजा गया।
जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह के संचालन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में डीन (एकेडमिक) प्रोफेसर डॉ. जया चतुर्वेदी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर बी. सत्यश्री, उप निदेशक( प्रशासन) ले.कर्नल अमित पाराशर समेत फैकल्टी सदस्य, चिकित्सक,अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
