उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड से ड्यूटी पर लौट रहा सेना का 23 वर्षीय जवान रास्ते से लापता, नहीं मिल रहा सुराग…
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से दुःखद खबर आ रही है। यहां छुट्टी पूरी कर घर से ड्यूटी के लिए निकला फौजी रास्ते से लापता हो गया है। कुमाऊं रेजीमेंट के जवान की तलाश की जा रही है लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। लापता युवक का नाम हल्द्वानी निवासी 23 वर्षीय हिमांशु सिंह बताया जा रहा है। पुलिस जवान की तालाश में जुटी हुई है। वहीं परिजन भी परेशान है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कुमाऊं रेजीमेंट जवान हिमांशु की तैनाती पश्चिम बंगाल में है। हिमांशु सिंह 45 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर हल्द्वानी आए थे और छुट्टी पूरी होने के बाद वह अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। 22 फरवरी को घर से छुट्टी पर जाने के लिए घर से निकल हिमांशु अभी तक अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि हिमांशु 22 फरवरी को हल्द्वानी से निकले थे, जिसके बाद उनके द्वारा 24 फरवरी और 28 फरवरी को किसी दूसरे नंबर से फोन किया गया। साथ ही मुरादाबाद के किसी एटीएम से उसके खाते से पैसे भी निकाले गए हैं। बेटे से 28 फरवरी के बाद से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने हल्द्वानी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। जवान का कुछ पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें