स्वर्ण पदक से नवाजे गए 12 मेधावी छात्र-छात्राएं, 665 डिग्रियां की गई वितरित... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

स्वर्ण पदक से नवाजे गए 12 मेधावी छात्र-छात्राएं, 665 डिग्रियां की गई वितरित…

उत्तराखंड

स्वर्ण पदक से नवाजे गए 12 मेधावी छात्र-छात्राएं, 665 डिग्रियां की गई वितरित…

देहरादून: आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ आठवां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। जिसमें पीएचडी सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 665 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इसके साथ ही शैक्षणिक प्रदर्शन में सर्वोच्च और सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले करने वाले कुल 12 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, जिनमें से 9 स्वर्ण पदक लड़कियों के नाम रहे ।

इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री कमल बाली वोल्वो ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने छात्रों को पदक और उपाधि से सम्मानित किया । दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि रतन टाटा महाराष्ट्र स्टेट स्किल यूनिवर्सिटी (आरटीएमएसएसयू) की संस्थापक कुलपति डॉ. अपूर्वा पालकर ने भी छात्रों को उपाधि से सम्मानित कियाया।

यूनिवर्सिटी टॉपर सार्थक बलूनी को फाउंडर चेयरमैन मेडल और बहुमुखी प्रतिभा के लिए ईशा कंसल को बेस्ट ऑलराउंडर छात्र के तौर पर कुलाधिपति मेडल से नवाज़ा गया ।

पीएचडी सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों, एमबीए (2022-24), आईएमबीए (20-24), मास्टर ऑफ लॉ (2023-24), एमए (एम एंड सीडी) (2022-24), एमए (अंग्रेजी) (2022-24), बीबीए (2021-24), बी कॉम (ऑनर्स) (2021-24), बीएचएम (2020-2024), बीए एलएलबी (ऑनर्स) (2019-24), बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) (2019-24) बीएजेएमसी (2021-24), बीए (ऑनर्स। (2021-24) के अकादमिक सेशन के छात्रों को डिग्री से सम्मानित किया गया। इन छात्रों के साथ ही इस समारोह में स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन के एक शोधार्थी और स्कूल ऑफ़ लॉ के दो शोधार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ा गया।

वार्षिक दीक्षांत समारोह का शुभारंभ अकादमिक प्रोसेशन के साथ हुआ जिसमें कुलपति डॉ. अनिल सुब्बाराव पायला, उपकुलपति प्रोफेसर संतोष कुमार, कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार, प्रशासक मंडल एवं अकादमिक परिषद के माननीय सदस्य सम्मिलित रहे। इससे पहले समारोह के मुख्य अतिथि वोल्वो ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक माननीय श्री कमल बाली ने दीक्षांत समारोह के उद्घाटन की घोषणा की।

इसके बाद आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.अनिल सुब्बाराव पायला ने अपना स्वागत भाषण दिया। अपने स्वागत भाषण में कुलपति डॉ. अनिल सुब्बाराव पायला ने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगे कहा कि की छात्रों ने आज जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है और जीवन केे नये अध्याय में कदम रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने मीडिया सेंटर हल्द्वानी का निरीक्षण किया

दीक्षांत समारोह के अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री कमल बाली ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रयास और विश्विद्यालय में उनके योगदान कि भी सराहना की । खासकरर विश्विद्यालय के अध्यक्ष के दूरदृष्टि की सराहना की जिनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों तक पहुंच गया । उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त छात्र समाज और राष्ट्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगेे।

मुख्य अतिथि ने इस शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित सुवेईनर का भी विमोचन किया।

विशिष्ट अतिथि रतन टाटा महाराष्ट्र स्टेट स्किल यूनिवर्सिटी (आरटीएमएसएसयू) की संस्थापक कुलपति डॉ. अपूर्वा पालकर ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि कैसे कम समय में, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में उभरा है, जो विभिन्न विषयों में शिक्षण और अनुसंधान में अपनी उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने विश्वविद्यालय को असीम ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और योगदान की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अभी से तैयारी शुरू करने को कहा...

डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थी

· गार्गी सभरवाल (स्कूल ऑफ़ लॉ)
· ऐश्वर्या चौधरी (स्कूल ऑफ़ लॉ)
· साक्षी तिवारी (स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन)

कुल 12 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, जिनमें से 9 स्वर्ण पदक लड़कियों के नाम रहे ।

स्वर्ण पदक से सम्मानित विधार्थी :

· प्रिंस सनजोत दत्त (एमबीए)
· दीक्षा कुमारी (एलएलएम)
· गुनाश्री कदबोइना (एमए (मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिज़ाइन))
· सलोनी अग्रवाल (एमबीए इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए)
· रिया जोशी (एमए इंग्लिश)
· निधि पंवार (बीबीए)
· आयुषी चौहान (बीकॉम ऑनर्स)
· पूजा (बीए एलएलबी (ऑनर्स) )
· जयश्री भदौरिया (बीबीए एलएलबी ऑनर्स)
· अरविंद बिष्ट (बीए (मास कम्युनिकेशन एंड जर्नालिज़्म))
· श्रीजू दुआ (बी एच एम)
· सार्थक बलूनी (बीए (ऑनर्स))

विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार ने समारोह के अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, अतिथियों, शिक्षकों एवं समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link