उत्तराखंड
केदारनाथ उप निर्वाचन के लिए 173 पोलिंग बूथों पर 191 पोलिंग पार्टियां तैयार…
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की तैयारियां जोरों पर हैं। इन चुनावों को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ साथ चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा है। बता दें कि केदारनाथ उप चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में 173 बूथों के लिए 191 पोलिंग पार्टियों का रिजर्व सहित द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया। इसके साथ ही पोस्टल बैलेट के लिए तैनात किए गए माइक्रो आवाजवर का भी प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया है कि 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 173 पोलिंग बूथ हैं जिसमें रिजर्व सहित 191 पोलिंग पार्टियों का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया है। जिसमें रिजर्व सहित 764 पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय कार्मिक तैनात किए गए हैं एवं रिजर्व सहित 04 जोनल तथा 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
रिजर्व सहित 36 माइक्रो आवाजवर एवं 40 पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं। जिनका द्वितीय रेंडमाईजेशन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक डाॅ. जीएस खाती एवं अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें