देश
यशस्वी जायसवाल ने जगाया टीम इंडिया का भरोषा, रोमांचक बना पुणे टेस्ट…
भारत और न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट में आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी 255 रन के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह मेहमान टीम ने भारत चौथी पारी में जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया है। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 156 रन ही बना पाई थी। इस तरह न्यूजीलैंड ने भारत पर पहली पारी के आधार पर 103 रनों की बढ़त बना ली इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रन के स्कोर पर सिमट गई। खेल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 198 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट और अश्विन को भी 2 विकेट मिला।
अब भारत को पुणे टेस्ट में जीत के लिए पूरी जान लगानी होगी। फिलहाल यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बेटिंग से भारत का भरोषा बढ़ा दिया है। मैदान पर शुभमिन गिल भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर बल्लेबाजी में निराश किया है। रोहित शर्मा मिचेल सैंटनर की गेंद पर कैच आउट हो गए। रोहित ने 16 गेंद खेलकर सिर्फ 8 रन बनाए। लंच तक भारत का स्कोर 1 विकेट पर 81 रन है यशस्वी जायसवाल 46 और शुभमन गिल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रशासन की मंशा साफ; नियम विरूद्ध गतिविधि मिली तो स्कूल पर लगेगा ताला
टीएचडीसीआईएल ने राष्ट्र निर्माण और ऊर्जा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 38वां स्थापना दिवस मनाया
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार
जियो टैगिंग और जिओ फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव
