देश
यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू पर ठोका शतक, रोहित ने लगाया 10वां शतक
वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 150 रन पर समेटने के बाद भारत ने दूसरे दिन गुरुवार को चाय काल से पहले पहली पारी में दो विकेट 240 रन बना लिए हैं। भारत ने दूसरे दिन गुरुवार की शुरुआत बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन से आगे खेलना शुरू किया।
कप्तान रोहित शर्मा ने 30 और यशस्वी जायस्वाल ने अपनी पारी को 40 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहल अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और फिर बाद में दोनों ने अपने शतक भी पूरे किये।
यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक ठोका। यशस्वी तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाया है। जयसवाल से पहले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ यह कारनामा कर चुके हैं। यशस्वी जायसवाल दुनिया के 17वें बल्लेबाज बने जिन्होंने डेब्यू मैच में ही शतक ठोका हो।
समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट खोकर 242 रन था। यशस्वी जायसवाल 116 रन और विराट कोहली 1 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं। टीम इंडिया के पास अब 92 रनों की बढ़त है। बता दें कि थोड़ी देर पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शतक बनाने के तुरंत बाद अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने अपने जीवन का 10वां टेस्ट शतक ठोका और एलिक अथानजे की गेंद आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल मात्र 06 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जा रहा हैं आज दूसरा दिन है और फिलहाल मैच में भारत की स्थिति मजबूत है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें