देश
फिल्म Rocketry बॉक्स ऑफिस पर छाई तो वहीं देशभक्ति का जादू नहीं चला पाए आदित्य कपूर, पढ़ें रिपोर्ट…
देशः फिल्मों के कलेक्शन के लिहाज से वीकेंड काफी अहम माना जाता है। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्मों के रविवार को हुए कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायण space scientist nambi narayan के जीवन पर बनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ Movie Rocketry: The Nambi Effect बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, फिल्मी पर्दे पर हमेशा से हिट रहने वाला मूल मंत्र देशभक्ति भी ‘राष्ट्र कवच: ओम” Rashtra Kavach: Om’ collection में नहीं चल पाया है। आईए जानते है दोनों फिल्मों का कलेक्शन और कैसा रहा प्रदर्शन..
बॉक्स ऑफिस से काफी उम्मीदें
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी Aditya Roy Kapur and Sanjana Sanghi की ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘राष्ट्र कवच: ओम’ और आर. माधवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ दोनों सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज़ हुई है। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस से काफी उम्मीदें थीं, जो पूरी होती नहीं दिख रही है। जहां देशभक्ति से जुड़ी ‘राष्ट्र कवच: ओम’बॉक्स ऑफिस पर डूबती दिखी तो वहीं इसरो के लिए काम कर चुके भारतीय एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन की कहानी पर बनी R. Madhavan की फिल्म ‘रॉकेट्री’ भी अपना जादू चलाने में नाकाम नजर आ रही।
‘रॉकेट्री’ का शानदार प्रदर्शन
आर माधवन R. Madhavan की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। अपनी रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार के अपने आंकड़ों को और बेहतर करते हुए रविवार को सभी भाषाओं में करीब 3.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने शनिवार के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 2.97 करोड़ रुपये कमाए थे।
डेढ़ करोड़ में निपट गया तीसरा दिन
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की ऐक्शन और इमोशंस वाली इस फिल्म ‘राष्ट्र कवच: ओम’ की खूब चर्चा रही थी और प्रमोशन से ऐसा लगने लगा था कि वाकई ऐक्टर इस बार अपने बदले हुए अंदाज से दुनिया भर के फैन्स के दिलों को दिल जीत लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘राष्ट्र कवच: ओम’ बॉक्स ऑफिस पर रविवार को करीब 1 करोड़ 50 लाख में ही निपट गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें