देश
इंतजार खत्म: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेट परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे करें चेक…
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है। आज यूजीसी नेट केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसे जारी करेगी।
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगिन करना होगा और रिजल्ट डाउनलोड करना होगा। रिजल्ट के साथ एग्जाम की आंसर की भी जारी की जाएगी। आपको बता दें कि परीक्षा देश के 239 शहरों के 837 परीक्षा केंद्रों पर 81 विषयों में आयोजित की गई थी।
जानकारी के अनुसार, यूजीसी नेट परीक्षा के लिए लगभग 12 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते दिसंबर 2020 की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी। इसके बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाएं एक साथ एनटीए द्वारा 20 नवंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई थीं। यूजीसी नेट की परीक्षा 81 विषयों में देश भर के 239 शहरों में स्थित 837 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
