उत्तराखंड: हिमालयी राज्यों में टॉप और देशभर में सातवें स्थान पर, शर्मनाक रिकॉर्ड... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

उत्तराखंड: हिमालयी राज्यों में टॉप और देशभर में सातवें स्थान पर, शर्मनाक रिकॉर्ड…

देश

उत्तराखंड: हिमालयी राज्यों में टॉप और देशभर में सातवें स्थान पर, शर्मनाक रिकॉर्ड…

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। जिस तरह संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले रोज रोज सामने आ रहे हैं। इस महामारी से प्रदेश के मैदानी क्षेत्र सहित पर्वतीय क्षेत्र भी संक्रमण से अछूता नहीं रहे। शासन प्रशासन आपने खोखले दावे तो कर रहा है लेकिन प्रदेश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। प्रदेश में रोज आ रहे संक्रमण के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। कहीं से भी कोरोना संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा रहा है। हर दिन हजारों लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आज की बात करें तो प्रदेश में 5775 नए केस मिले हैं जबकि आज 116 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 277585 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Online Driving Licence: घर बैठे ऐसे बनाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए ऑनलाइन की पूरी प्रक्रिया...

👉 यह भी पढें- Corona update uttarakhand: प्रदेश में आज मिले 5775 नए कोरोना संक्रमित, 4 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती जंग…

आपको बता दें कि कोरोना से हुई मौत के मामले में उत्तराखंड सभी हिमालयी राज्यों में शीर्ष पर पहुंच गया है और साथ ही एक्टिव केस के मामले में भी उत्तराखंड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। उत्तराखंड एक्टिव केस के मामले में 9 हिमालयी राज्यों में भी टॉप पर पहुंच गया है। जाहिर है ऐसा रिकॉर्ड कोई भी राज्य नहीं बनाना चाहेगा, लेकिन स्थिति वाकई बेहद गंभीर है। पहाड़ी राज्यों में प्रति लाख पर 771 सक्रिय केस के साथ अपना उत्तराखंड पहले नंबर है। अगर राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो अपना उत्तराखंड सातवें नंबर पर पहुंच चुका है। राज्य सरकार संक्रमण रोकथाम के साथ बेहतर इलाज को लेकर तमाम दावे कर रही है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा। न तो कोरोना के नए मामलों में कमी आई है, और न ही मौतों का सिलसिला ही थम रहा है।

👉 यह भी पढें- दस्तक: सावधान उत्तराखंड में ब्लैक फंगस की घुसपैठ, तीन संक्रमित मिले, सतर्क रहें…

आपको बता दें कि 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों के आधार पर किए गए सर्वे के अनुसार:-

1- उत्तराखंड में प्रति लाख लोगों में 771 एक्टिव केस।

2- हिमाचल में प्रति लाख लोगों में 572 एक्टिव केस।

3- सिक्किम में प्रति लाख लोगों में 478 एक्टिव केस।

4- मणिपुर में प्रति लाख लोगों में 195 एक्टिव केस।

5- मिजोरम में प्रति लाख लोगों में 185 एक्टिव केस।

6- नागालैंड में प्रति लाख लोगों में 165 एक्टिव केस।

7- अरुणाचल में प्रति लाख लोगों में 150 एक्टिव केस।

8- असम में प्रति लाख लोगों में 136 एक्टिव केस।

यह भी पढ़ें 👉  Online Driving Licence: घर बैठे ऐसे बनाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए ऑनलाइन की पूरी प्रक्रिया...

9- मेघालय में प्रति लाख लोगों में 113 एक्टिव केस।

10- त्रिपुरा में प्रति लाख लोगों में 100 एक्टिव केस।

राष्ट्रीय स्तर पर भी संक्रमित मामलों में भी उत्तराखंड 7वें स्थान पर है। जबकि पहले पर गोवा, दूसरे पर लक्षद्वीप, तीसरे पर केरल, चौथे पर पुडुचेरी, पांचवें पर कर्नाटक, छ्टे पर चंडीगढ़ और उत्तराखंड सातवें स्थान पर है। आठवें नंबर पर हिमाचल, नवें पर लद्दाख और दिल्ली दसवें स्थान पर है। उत्तराखंड प्रदेश कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भी सभी हिमालयी राज्यों में शीर्ष स्थान पर काबिज है। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि कोरोना से जंग को जन सहयोग से ही जीता जा सकता है। सरकार अपनी तरफ से हर जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in देश

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ट्रेंडिंग खबरें

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link