उत्तर प्रदेश
वोट की चोट: यूपी विधानसभा चुनाव का चौथा रण शुरू, 9 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान जारी…
आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश लोकतंत्र के उत्सव में रंगा हुआ है। प्रदेश में चौथे चरण के लिए सवेरे 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई है। सबसे खास बात यह है कि इस बार केवल यूपी में ही मतदान हो रहा है। आज यूपी में हालांकि मौसम कुछ बिगड़ा हुआ है इसके बावजूद भी लोग अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनने के लिए बूथ केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
बता दें कि आज यूपी विधानसभा के चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 91 महिला प्रत्याशी हैं। चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का दौर सोमवार की शाम खत्म हो गया था।
पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों वोटिंग हो रही है। चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं। इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी वोट डाले जा रहे हैं। यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई अदिती सिंह एक बार फिर मैदान में हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुबह वोटिंग शुरू होते ही मतदान किया। मायावती ने लखनऊ के चिल्ड्रन पैलेस नर्सरी स्कूल में पोलिंग बूथ पर सबसे वोट डाला है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केदारनाथ यात्रा: यात्रियों के लिए प्रशासन ने बनाया नया अस्थायी स्थिर मार्ग, 1403 तीर्थयात्री सुरक्षित निकाले गए
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुनः सत्यापन किया जाए
एसबीआई कार्ड और फोनपे ने की रणनीतिक साझेदारी; लॉंच किया को-ब्रांडेड फोनपे एसबीआई कार्ड
डीएम समेत 04 प्रशासनिक टीमों का 12 पीपीपी शहरी अस्पतालों पर आज तड़के ही सुनियोजित छापा
प्रिंस चौक पर डी-वाटरिंग पंप कारगर साबित
