देश
UGC NET 2023: यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें लास्ट और एग्जाम डेट सहित पूरी जानकारी…
UGC NET 2023: यूजीसी नेट करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन एवं एग्जाम डेट जारी कर दी गई है। ऐसे में आप यहां महत्वपूर्ण तिथियां चेक कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूजीसी नेट जेआरएफ दिसंबर UGC NET JRF December 2022 के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 29 दिसंबर से शुरू हो गई है। वहीं उम्मीदवार 17 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा।
बताया जा रहा है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को ₹1000 शुल्क भी देना होगा। हालांकि ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के लिए यह 550 रुपए एवं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए ₹275 आवेदन शुल्क है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च तक किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड, यानी सीबीटी मोड में कराई जाएगी।
UGC NET परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
चरण 1: आवेदन भरने के लिए, उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: फिर, ‘एप्लीकेशन फॉर्म फॉर यूजीसी नेट दिसंबर 2022 साइकिल’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद उम्मीदवारों को ‘नया पंजीकरण’ बटन पर क्लिक करना होगा।
चरण 4: अब, आवश्यक विवरण दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन को पूरा करें।
चरण 6: पूरा आवेदन फॉर्म भरें।
चरण 7: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 8: भविष्य में उपयोग के लिए यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र की समीक्षा कर उसे डाउनलोड कर लें।
आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
UGC NET परीक्षा में बैठने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, लेकिन JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु आवेदन पत्र जारी होने की तिथि से 31 वर्ष के बराबर होनी चाहिए। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने अपने स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत (बिना पूर्णांकित किए) प्राप्त किए हैं, वे यूजीसी नेट परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। पोस्ट-ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में बैठने वाले उम्मीदवार भी यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर’ और JRF यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप पुरस्कार की पात्रता निर्धारित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 83 विषयों में ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए पात्रता के लिए UGC-NET दिसंबर 2022 आयोजित करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
