देश
काम की खबरः बदलने वाले है ये 5 नियम, जल्द निपटा लें ये जरूरी काम, वरना हो सकता है नुकसान…
दिल्लीः जून का महीना खत्म होने में कम ही दिन बचे है। जुलाई में सरकार कई नियमों में बदलाव करने वाले है। जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पढ़ने वाला है। इसलिए ये बदलाव होने से पहले आप अपने इन कामों को निपटा कर नुकसान से बच सकते है। जी हां 1 जुलाई से जनता की जेब पर असर पड़ेगा। एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ सकते है। आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं कराने पर जुर्माना बढ़ेगा। वहीं क्रिप्टोकरेंसी की कमाई पर टीडीएस कटेगा। आइए जानते हैं अगले महीने से कौन-से नियमों में बदलाव होने वाला है।
पैन आधार लिंक
अगर आपने अभी तक आधार कार्ड और पैन कार्ड को आपस में लिंक नहीं कराया है तो आपके पास 10 दिन का समय है। आधार पैन लिंक कराने की आखिरी तारिख 30 जून है। इसके बाद जिनका आधार पैन लिंक नहीं हुआ है उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। जुलाई से जुर्माने की रकम बढ़कर 1000 रुपए हो जाएगी।
क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस
क्रिप्टोकरेंसी में पैसा निवेश करने वालों को झटका लगेगा। 1 जुलाई से क्रिप्टो लेनदेन पर 1 फीसदी टीडीएस कटेगा।
रसोई गैस की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय होती है। 1 जुलाई से घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं।
डीमैट खाते की केवाईसी
अगर आपके डीमैट और ट्रे़डिंग अकाउंट है, तो आप 30 जून से पहले केवाईसी कर लें। ऐसा नहीं करने पर 1 जुलाई से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। डीमैट की केवाईसी नहीं होने पर 10 दिन बाद खाता अस्थायी तौर पर बंद हो सकता है।
दिल्ली में प्रॉपर्टी पर टैक्स छूट
यह जानकारी दिल्लीवासियों के लिए है। दिल्ली में अगर आप 30 जून तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर देते हैं तो आपको 15 फीसदी की छूट मिलेगी। 30 जून के बाद यह डिस्काउंट नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें