देश
‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कोरोना के बाद पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों देशभर में छाई हुई है। अपनी रिलीज के साथ ही यह फिल्म कई रिकॉर्ड कायम करती नजर आ रही है। सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही कई तरह के विवादों में घिरी ‘द कश्मीर फाइल्स’ लोगों के बीच काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही रोजाना उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है, रविवार को इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाहाल के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। लोगों ने सिनेमा हॉल में जमीन बैठकर भी फिल्म देखि। रविवार को फिल्म ने कोरोना के बाद एक दिन में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड कायम किया। बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है, फिल्म में कई सारे सीन भावुक और रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं।
फिल्म की कमाई बात करें तो रविवार को हुए फिल्म के ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म को छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है। फिल्म ने रविवार को करीब 14 करोड़ की कमाई का अनुमान है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है, पहले दिन लिमिटेड 700 स्क्रीन पर चली थी जो रविवार को बढ़कर 2000 से अधिक स्क्रीन पर चलाई गई, लोगों को टिकटों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। अब सोमवार को भी फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद लगाईं जा रही है। बता दें कि इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 3.5 करोड़ और शनिवार को 8.5 करोड़ की कमाई की थी। अब रविवार के कलेक्शन के बाद कुल कमाई करीब 27 करोड़ हो गई है। इस तरह ‘द कश्मीर फाइल्स’ कोरोनाकाल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। बता दें कि इस फिल्म की पीएम मोदी ने भी तारीफ की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”

















Subscribe Our channel






