देश
भारत ने जीता पहला टी-20 मुकाबला, आयरलैंड को 2 रन से हराया…
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला गया जिसमें भारत ने आयरलैंड को 2 runs से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे। जवाब में 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। बारिश के कारण रोके गए इस खेल में टीम इंडिया DLS नियम के आधार पर आयरलैंड से 2 रन आगे थी। ऐसे में टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। इस दौरान आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। बैरी मैक्कार्थी की पारी के कारण आयरलैंड की टीम ने इस मुकाबले में वापसी की, वरना एक समय उनकी टीम ने सिर्फ 59 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो दिए थे।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए। इस वक्त टीम इंडिया का DLS स्कोर आयरलैंड के मुकाबले 2 रन ज्यादा था। ऐसे में उन्होंने इस मैच को जीत लिया। जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें