देश
इंडिया पोस्ट में स्पोर्ट्स कोटे की निकली नौकरियां, 1899 पदों पर होगी भर्ती…
इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के जरिए 1899 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये भर्तियां पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर की जाएंगी। इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर 2023 से शुरू हो गए हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 9 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
भर्ती के जरिए पोस्टल असिस्टेंट के लिए 598 पद, सोर्टिंग अस्सिटेंट के लिए 143 पद, पोस्टमैन के लिए 585 पद, मेल गार्ड के लिए 3 पद और मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 570 पद आरक्षित हैं। ये भर्तियां सभी राज्यों में की जाएंगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद जल्द से जल्द आवेदन कर दें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें। पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें। अब लॉग इन करें और फॉर्म भरें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
