देश
Sonali Phogat Death: मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी नेता का निधन, मौत पर उठे सवाल, हत्या की आशंका…
Sonali Phogat Death: हरियाणा की बीजेपी नेता और बिगबॉस फेम मशहूर अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि गोवा (Goa) में सोनाली को दिल को दौरा पड़ने से निधन हो गया है। तो वही सोनाली की बहन ने हत्या की आशंका जताते हुए बड़ा बयान दिया है। मामले में अब नेताओं ने उनकी मौत की जांच की मांग की है। सोनाली फोगाट बीजेपी महिला की उप-प्रधान थीं और हिसार जोन कला परिषद की निर्देशक भी थी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ‘बिग बॉस 14’ का बेहद चर्चित चेहरा हरियाणा की सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोनाली फोगाट एक्ट्रेस होने का अलावा एक राजनैतिक चेहरा थीं। बीती रात गोवा में उन्हें हार्ट अटैक आया था। वो अपने कुछ स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा में थीं। आदमपुर से भाजपा के टिकट पर वो उपचुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। सोनाली फोगाट अब भले ही राजनीति में एक्टिव रहने लगी थीं लेकिन वह एक ऐक्ट्रेस और ऐंकर भी रही हैं।
सोनाली फोगाट ने अपनी मौत से कुछ ही घंटे पहले सओशल मीडिया पर दो पोस्ट किए थे। इसमें एक उनका रील वीडियो था और एक पोस्ट में उन्होंने अपनी आखिरी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। उनकी मौत के बाद कांग्रेस (Congress) ने सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान (Udai Bhan) ने सोनाली फोगाट की निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया और सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है।
तो वहीं सोनाली की बहन का बड़ा बयान भी सामने आया है। सोनाली फोगाट की बड़ी बहन रेमन फोगाट ने का कहना है कि रात को 11:00 बजे उनकी तबीयत खराब लग रही थी और उन्होंने खाने के बारे में शिकायत की थी। रेमन ने कहा कि सोनाली की मां से फोन पर हुई बात थी। सोनाली ने मां को बताया था कि उसे खाने के बाद गड़बड़ सी हो रही थी। उसे शरीर में हरकत सी महसूस हो रही थी। हमने कहा था कि डॉक्टर को दिखाकर आओ, लेकिन सुबह उसकी मौत की खबर आ गयी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन (मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग) पॉलिसी- 2025 का ड्राफ्ट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में रायपुर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
उत्तराखंड औद्योगिक निवेश एवं विकास बोर्ड कार्यकारी समिति (Ex C) की समीक्षा बैठक आयोजित
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव में से 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग
