देश
IND vs AUS: शमी के झटके पांच विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 277 रनों का लक्ष्य…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहली में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर 50 ओवर 276 रनों के कुल स्कोर पर समेट दिया है।
शमी ने भारतीय टीम के लिए 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए, शमी ने भारत को तब-तब विकेट दिलाए जब टीम को इसकी जरूरत थी। पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को आउट कर कंगारुओं की शुरुआत बिगाड़ी और फिर इसके बाद क्रीज पर जमकर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे स्टीव स्मिथ का काम तमाम किया। इसके बाद खतरनाक बन रहे मार्कस स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
वहीं जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 53 गेंदों पर 52 रन बनाए। वहीं स्टीव स्मिथ (41) और जोश इंग्लिस (45) ने भी अच्छी पारी खेली।
यहां से अब भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 277 रन बनाने होंगे।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें