देश
Asia Cup: एशिया कप का शेड्यूल तैयार, इसी महीने भारत-पाकिस्तान आमने सामने…
एशिया कप टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रखे गए हैं और इनका मुकाबला 28 अगस्त को शाम 6 बजे होगा। बता दें कि एशिया कप का आयोजन यूएइ में हो रहा है। पहले इसका आयोजन श्रीलंका में आयोजित होना था लेकिन वहां पिछले कुछ हफ्तों से चल रही अस्थिरता के चलते इसे यूएई में शिफ्ट किया गया है, हालांकि आयोजन की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एशिया कप में दो ग्रुप बनाए गए हैं। हर ग्रुप में तीन-तीन टीमें होंगी। ग्रुप-ए में भारत-पाकिस्तान के साथ एक अन्य क्वालीफाई करने वाली टीम होगी। उसी तरह ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ अफगानिस्तान की टीम रखी गई है। शेड्यूल के मुताबिक, भारत अपना अभियान 28 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगा। इसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को होगा। इसके बाद तीन सितंबर से सुपर-4 राउंड में 6 मैच खेले जाएंगे। इनमें टॉप पर रहने वाली दो टीमें 11 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी। ऐसे में भारत-पाकिस्तान की टीमें तीन बार एशिया कप में आमने-सामने आ सकती हैं।
BCCI सचिव जय शाह ने एशिया कप का शेड्यूल अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ क्योंकि एशियाई वर्चस्व के लिए 27 अगस्त से मुकाबले शुरू हो रहे हैं। 11 सितंर को फाइनल मैच खेला जाएगा। एशिया कप का यह 15वां संस्करण टी20 वर्ल्ड कप से पहले अहम तैयारी का काम करेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएम: 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का फ्लैग ऑफ किया
