देश
9 दिन में 8वीं बार बढ़े: पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ना जारी, आज 80 पैसे महंगा, अब तक 5.60 रुपए हुई बढ़ोतरी…
अब लगभग हर दिन बढ़ाए जा रहे पेट्रोल और डीजल के दाम अब लोगों को भारी पड़ने लगे हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान करीब 4 महीने तक पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर थे। तब वाहन सवारों को राहत थी।
आज एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम 9 दिन में 8वीं बार बढ़े। बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर 80-80 पैसे बढ़े हैं। 9 दिन में पेट्रोल 5.60 रुपए महंगा हो गया है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।
वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। बता दें कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। तब से अब तक सिर्फ एक दिन (24 मार्च) छोड़कर हर रोज कीमतों में उछाल आ रहा है। 29 मार्च की बढ़ोतरी को जोड़ लें तो 9 दिनों में पेट्रोल 5 रुपये 60 पैसे महंगा हो गया है। देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वसूली और लूट लगातार जारी है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि, क्या मोदी जी जवाब देंगे? सुरजेवाला ने कहा, ‘हर रोज महंगाई का ‘गुरिल्ला हमला’ जारी, कब रुकेगी ये रोज सुबह-सुबह की ‘पॉकेटमारी’? ये लूटपाट कब बंद होगी? क्या मोदी जी जवाब देंगे?’ सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में अलग-अलग शहरों में कीमतों के दाम लिख कर कहा, मोदी सरकार ने पेट्रोल का शतक लगा दिया है। बता दें कि अभी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ना जारी रहेंगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें