देश
छापेमारी: लालू यादव की फिर बढ़ी मुश्किल, सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी…
नई दिल्ली। चारा घोटाला मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उसने परिवार की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही है। भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई उनके 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई की टीम पटना में पूर्व सीएम और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर भी पहुंची है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने अपने कई जानने वालों को रेलवे में नौकरी दिलाई थी। इसके बदले उनके परिवार वालों को सस्ती दरों पर जमीन मिली थी। सीबीआई को शक है कि इस मामले में संभवत जमीन खरीदने के बदले पैसा भी नहीं दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि लालू यादव के परिजनों के खाते में एक करोड़ 20 लाख रुपए आए। इसके अलावा दिल्ली, पटना और दानापुर समेत अनेक जगहों पर लालू यादव के परिजनों को जमीन मिली। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली और बिहार के पटना और गोपालगंज में 17 जगहों पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है।
लालू यादव इस समय दिल्ली में हैं। उनकी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली में है। राबड़ी देवी अपने आवास पर ही हैं। लालू साल 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे।सीबीआई की छापेमारी पर आरजेडी नेता और विधायक आलोक मेहता ने कहा कि एक मजबूत आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। सीबीआई की कार्रवाई पूरी तरह से पक्षपाती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मिसालः उत्तराखंड के भरत वायुसेना में बनेगे अफसर, पिता है ड्राइवर, देश में हासिल की 9वीं रैंक…
Breaking: केदारनाथ मार्ग सिरोबगड़ में सुचारू, मिली राहत की सांस…
अलर्ट: फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, सरकार अलर्ट मोड पर…
मौसम अपडेटः उत्तराखंड में अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम, जानें अपने जिले का हाल…
ब्रेकिंग: आकाशीय बिजली गिरने से यातायात ठप तो 40 बकरी भी आपदा की भेंट चढ़ी…
